In This Post vidyalakshmi education loan interest rate, vidyalakshmi education loan apply Online, vidyalakshmi education loan form, vidyalakshmi education loan scheme.
दोस्तों यदि आपकी पढ़ाई पैसे के कारण रुकी हुई है और आप अपनी पढ़ाई को पूरा करना चाहते हैं उसके लिए आपको पैसे की आवश्यकता है लेकिन आपको कहीं से भी पैसा नहीं मिल रहा है! और आप Education Loan लेने के लिए कोई अच्छी ऑनलाइन पोर्टल या फिर बैंक ढूंढ रहे हैं!

तो आज की इस पोस्ट में मैं आपकी इस समस्या का समाधान देने वाला हूं! आज हम बात करने वाले हैं! Vidyalakshmi education loan के बारे में!
vidyalakshmi education loan interest rate
यदि आप vidyalakshmi education loan के लिए आवेदन देते हैं! आपको और बैंकों के मुकाबले में एजुकेशन इंटरेस्ट रेट बहुत कम देखने को मिलेगा! इसका मुख्य कारण यह है कि यह एक तो सरकार द्वारा चलाई गई योजनाएं है! इसके अलावा इस का मकसद पढ़ाई ना पूरी कर पा रहे बच्चों को एजुकेशन लोन प्रदान करना है!
वह भी बहुत ही कम Interest Rate पर आकर आपको लोन को चुकाने के लिए 15 साल का समय दिया जाता है! लोन की रकम के ऊपर लगने वाला इंटरेस्ट रेट 8.40% है!
मतलब कि आने वाले समय में आपको इसी इंटरेस्ट रेट के हिसाब से अपने एजुकेशन लोन का भुगतान करना पड़ेगा इसके अलावा दोस्तों यह इंटरेस्ट रेट कम भी किया जा सकता है! हाल ही के दिनों में चल रही खबरों के हिसाब से बहुत से स्टूडेंट्स का Students Loan इंटरेस्ट रेट माफ़ भी किया जा सकता है!
Vidyalakshmi education loan Eligibility
इस योजना के तहत लोन लेने के लिए आवेदन करने हेतु एक ही फॉर्म भरना होगा जो कि सभी बैंकों में मान्य होगा। लोन लेने के लिए कुछ नियम व शर्ते होंगी जो आपको ध्यान में रखते हुए लोन लेना होगा। कुछ शर्ते निम्नवत हैं!
- आप 4 लाख तक का एजुकेशनल लोन लेते हैं तो वो आपको बिना गारंटी के मिल जाएगा। इसके लिए आपको किसी भी सिक्योरिटी को जमा कराने की जरुरत नहीं पड़ती। ये लोन आपको आपके माता पिता के साथ संयुक्त रूप से मिलेगा।
- अगर आपका लोन 6.5 लाख से ऊपर है तो आपको गारंटर भी लाना होगा और किसी संपत्ति को बैंक के पास बंधक रखना होगा।
- यदि आप 4 से 6.5 लाख के बीच लोन लेते हैं तो आपको किसी तीसरे व्यक्ति को अपने गारंटर के रूप में लाना होगा।
Read Also: Cash Cola Loan App
Read Also: Pan Card Se Personal loan Kaise Le
Vidyalakshmi education loan require documents
- Proof of admission (should compulsorily consist the name of institution and courses.
- Mark sheet of last qualifying examination
- Photos to be provided for Student / Parent / Guarantor, whose income detail have been provided.
- Proof of income / assets (if any) Four.
vidyalakshmi education loan form
Education Loan अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले अपने बैंक में जाकर विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन के बारे में जानकारी लेनी पड़ेगी! यदि आप अपना एजुकेशन लोन ₹4 लाख तक का लेते हैं तब आपको अपना अकाउंट अपने पिता के साथ जॉइंट कर आना पड़ेगा!
कहने का मतलब है आपको गारंटर के रूप में अपने पिताजी को अपने अकाउंट के साथ लिंक कराना पड़ेगा! इसके अलावा आप यहां से ₹600000 का Education loan लेते हैं!
तब आपको किसी तीसरे व्यक्ति को गारंटर बनाना पड़ेगा! अभी आप यहां से दूसरी Vidyalakshmi education loan Scheme मैं आवेदन कर पाएंगे!
Online Education Loan अप्लाई करने के लिए आपको इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा जिसका लिंक मैंने आपको नीचे दिया हुआ है! आपको सबसे पहले आपको अपनी बेसिक इनफार्मेशन देकर रजिस्टर करना है! इसके बाद आपको अपना लोन का फॉर्म फुल भर के अप्लाई कर देना है!
इसके बाद यह फॉर्म आपको अपने बैंक में जाकर दिखाना है और आपको एजुकेशन लोन दे दिया जाएगा! Loan अमाउंट आपके बैंक A/c मैं आने में कम से कम 15 दिन का समय लगेगा! यदि आपकी लोन एप्लीकेशन रद्द कर दी जाती है! तब आप यहां पर Vidyalakshmi Education loan Re- apply भी कर सकते हैं!
Our Site | Click Here |
Officel Website | Click Here |