दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम quick Cash loan app के बारे में आपको जानकारी देने वाले हैं! इस ऐप का हम पूरा review करेंगे! और आपको इस loan app की सच्चाई के बारे में बताएंगे!

इसके अलावा आपको इस एप से लोन के लिए अप्लाई करना चाहिए या नहीं करना चाहिए इस ऐप के बारे में पूरी डिटेल देने वाले हैं तो पूरी जानकारी को ध्यान से पढ़ें!
इस ऐप के बारे में जानकारी बताने से पहले दोस्तों आपको मैं एक बात बोलना चाहूंगा यदि आप यह जानकारी ध्यान से पढ़ लेते हैं तो आपको इसके अलावा कोई भी आर्टिकल है वीडियो देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी!
आपको यही सही सब के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी! फिर भी मैं कोई जानकारी बताना भूल जाता हूं मुझे कमेंट कर सकते हैं!
quick Cash loan app review
अगर आपको नहीं पता है तो यह एक लोन एप है जोकि बिना किसी पेपर वर्क के ऑनलाइन लोगों को लोन देती है! कहने को तो दोस्तों यह एक मार्केट में नई आई है! और इस ऐप द्वारा बताई गई डिटेल कुछ इस प्रकार है यदि आप यहां से लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको 18% – 28% इंटरेस्ट रेट देना होगा!
इसके अलावा 5% से लेकर 18% के बीच में Processing Charges देने पड़ेंगे जो कि बहुत ज्यादा है! और दोस्तों लोन को चुकाने के लिए आपको कुल 100 दिनों से लेकर 200 days का समय दिया जाएगा जो कि बहुत कम है!
अब बात करें आप यहां से कितना लोन ले सकते हैं दोस्तों इस ऐप द्वारा बताया गया है कि आप यहां से 10 हजार से लेकर 1 लाख तक का लोन मिल सकता है! इसके अलावा यदि आपको कोई डिटेल चाहिए तो आप मुझे नीचे कमेंट कर सकते हैं!
quick Cash loan app Real or Fake
तो दोस्तों जैसा कि मैं आपको पहले बता चुका हूं यह ऐप अभी मार्केट में नई आई है तो आपको यहां से loan के लिए अप्लाई करना है नहीं करना है इसके बारे में बात कर लेते हैं! तो आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा यह ऐप अभी पूरी तरह से फेक है! अभी इस ऐप में बहुत से बग हैं!
इसके अलावा दोस्तों मेरे एक सब्सक्राइबर ने इस एप से लोन के लिए अप्लाई किया था! और उसे लोन को चुकाने के लिए कुल मिलाकर 1 हफ्ते का टाइम दिया गया था! इंटरेस्ट रेट्स को देना था वह 50 परसेंट था! मतलब दोस्तों इस ऐप द्वारा जो डिटेल बताई गई है वह पूरी तरह से गलत है!
और दोस्तों यदि आप इस ऐप को अपने फोन में ओपन करेंगे तो यह अब आपकी सारी डिटेल ले लेती है यदि आप समय पर लोन का भुगतान नहीं करते हैं तो आपके सभी रिश्तेदारों और दोस्तों को फोन करके परेशान किया जा सकता है!
तुम मेरी चला दोस्तों आपको यही रहेगी आपको हिसाब से लोन के लिए अप्लाई करना नहीं है! यदि आप Personal loan .लेना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर और ज्यादा आर्टिकल पढ़ सकते हैं!