दोस्तों आज हम onecash loan app के बारे में आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं! यदि आप इस एप से लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए या फिर लोन अप्लाई कर चुके हैं तो इसके बाद आपको क्या करना है!
onecash loan app Real Or Fake है! यहां पर आपको इंटरेस्ट रेट कितना देना पड़ेगा इसके अलावा लोन अप्लाई करते समय आपको कौन से दस्तावेज देने जरूरी होंगे यह सभी जानकारी हम आपको आज के इस पोस्ट में देने वाले हैं!
या कहें हम onecash loan app review करने वाले हैं! तो कृपया करके दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें तभी लोन के लिए अप्लाई करें!

Onecash loan app के बारे में कुछ जानकारी!
one cash loan app एक एंडॉयड ऐप है! जिसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं यह ऐप जरूरतमंद लोगों को लोन देता है! जिससे कि आप अपने कर रहे अटक रहे काम को आसानी से निकाल सकते हैं लेकिन इसके बदले में यह app आप से हाई इंटरेस्ट रेट चार्ज करेगा!
मोटा माटी समझा जाए तो यह ऐप जरूरतमंद व्यक्ति को इस व्यक्ति को लोन की जरूरत है उसे लोन देती है लेकिन उनके पास कुछ दस्तावेज होने चाहिए तभी उनको लोन दिया जाएगा!
यदि आपको भी लोन की जरूरत है तो आप यहां से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं लेकिन उससे पहले नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें।
Onecash loan app interest rate
अगर आप यहां से लोन के लिए अप्लाई करेंगे तो आपको यहां पर हाई इंटरेस्ट देना पड़ेगा! लेकिन उससे पहले आपको यहां पर लोन वापस करने के लिए ज्यादा से ज्यादा 50 दिन का टाइम दिया जाता है!
इतने समय के भीतर आपको Loan की वापसी करनी पड़ेगी नहीं तो आपके ऊपर Extra Charges भी लगाई जा सकती है! अब बात कर लेते हैं इंटरेस्ट रेट की आपको यहां पर 18 परसेंट से लेकर 30% तक इंटरेस्ट रेट देना पड़ सकता है!
इसके अलावा आपका interest rate है आपकी प्रोफाइल के ऊपर भी डिपेंड करेगा!
onecash loan app Require document
जिस व्यक्ति को यहां से लोन के लिए अप्लाई करना है उस व्यक्ति के पास यह सभी दस्तावेज होनी चाहिए तभी उसे व्यक्ति को यहां से लोन मिल सकता है! इसके अलावा आपसे कुछ मोर दस्तावेज भी मांगे जा सकते हैं आपकी प्रोफाइल को कंप्लीट करने के लिए!
- Identity proof (Driving license/Voter id/Passport/Aadhar/PAN).
- Address proof (Driving license/Voter id/Passport/Aadhar/Utility bills/bank statements).
- E-sign on application with registered mobile and OTP for fast-track application.
onecash loan app eligibility
- सबसे पहले आपकी उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए! और ज्यादा से ज्यादा 56 वर्ष होनी चाहिए तभी आप यहां से लोन के लिए अप्लाई कर पाएंगे!
- दूसरी बात आपका भारतीय नागरिक होना जरूरी है! और आपके पास जो भी दस्तावेज है! वह सब इंडियन होनी चाहिए!
- इसके अलावा आप एक Salaried Person होनी चाहिए! आपकी कम से कम 15,000 की सैलरी होनी चाहिए! यदि इस से कम सैलरी होगी तो आपको यहां से लोन नहीं मिलेगा!
- और जिस जगह आप काम कर रहे हो वहां पर आप का 6 महीने का कम से कम experience होना चाहिए! आप से इसका भी प्रूफ मांगा जाएगा!

onecash loan app real or fake
दोस्तों यह एप मार्केट में काफी दिनों से काम कर रही है! मेरे को सब्सक्राइब ने इस एप्स से लोन के लिए अप्लाई किया था और उनका लोन अप्रूवल हो गया है! तो इस बात से यह साबित हो जाता है कि यह आप लोगों को लोन लोन दे रही है! लेकिन इस ऐप की सबसे बुरी बात यह है कि इस ऐप में इंटरेस्ट रेट आपको हाई देना पड़ता है!
इसके अलावा आप यहां से लोन अप्लाई करेंगे यदि लोन की वापसी करने में 1 दिन से ज्यादा लग जाता है! तब यह आपको फोन करके परेशान करना शुरू कर देंगे! इसके अलावा यह आपके रिश्तेदारों को भी फोन करके लोन के लिए परेशान कर सकते हैं!
बाकी दोस्तों onecash loan app पूरी रियल है और लोगों को लोन दे रही है! बाकी दोस्तों आपको इस एप से लोन लेने से पहले अपने सलाहकार से सलाह लेनी चाहिए!
आप खुद समझदार हो लोन अप्लाई करने से पहले इस ऐप के बारे में पूरी जानकारी ले प्ले स्टोर पर जाकर इस ऐप के बारे में कमेंट पढ़ें तभी लोन के लिए अप्लाई करें!
How To Apply Loan
- Sign up / Register, with your mobile number
- Fill in all required details: Name, Address, Bank account Number.
- Upload PAN card, identity proof, and bank statement.
- Get your credit limit assigned And Esign the agreement.
- Your loan amount will be credited to your bank account on successfully completing the process.