दोस्तों यदि आप cashpro loan app से लोन लेना चाहते हैं! तो लोन अप्लाई करने से पहले आपको इस ऐप के बारे में कुछ बातें जान लेना जरूरी है तभी आप यहां से लोन के लिए अप्लाई करें! आज की इस पोस्ट हम आपको इस ऐप के बारे में पूरी जानकारी देंगे!

यह एप रियल है या फिर फेक है आपको यहां से लोन के लिए अप्लाई करना चाहिए या नहीं करना चाहिए! इसके अलावा इस ऐप का इंटरेस्ट क्या है और आप यहां से कितना और कितने दिनों के लिए लोन ले सकते हैं! दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें!
Cashpro loan app review eligibility
आप यहां से लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपके यहां से डेढ़ लाख रुपए तक का लोन बड़ी आसानी से मिल जाएगा! इसके अलावा आपके यहां पर हाई इंटरेस्ट रेट देखने को मिल जाता है! यह और app के मुकाबले में आप से बहुत ज्यादा इंटरेस्ट रेट लेती है!
यहां पर आपको यह बताया जाएगा कि आपको लोन वापसी करने के लिए महीने का टाइम दिया गया है! लेकिन यह उस से पहले ही आपको परेशान करना शुरू कर देंगे कि आपको अपने Loan की वापसी करनी है!
Read Also: Rbi Registered Loan Apps Review, Rbi Register Loan App se loan kaise le, Best Personal loan app 2022
इसके अलावा जब आप यहां से लोन के लिए अप्लाई करेंगे! तो आपसे यह आपके सभी रिश्तेदारों की कांटेक्ट डिटेल मांगते हैं! ताकि उनको भी फोन करके परेशान कर सकें!
Cashpro loan app real or fake
दोस्तो इंटरनेट पर इस ऐप के बारे में मैंने सभी रिव्यूज पड़े हैं और प्ले स्टोर पर भी जाकर लोगों द्वारा दिए गए कमेंट को पड़ा है! इस ऐप के बारे में सभी लोगों ने नेगेटिव कमेंट करें हैं! सभी लोगों का यही कहना है कि आप इस तरह से लोन के लिए अप्लाई ना करें!
cashpro loan app लोन के नाम पर आपके साथ फ्रॉड कर रही है ! हालांकि जब यह एप्स मार्केट में नई आई थी तब काफी लोगों को लोन भी दिया था! लेकिन अब आप इस एप से लोन के लिए अप्लाई करेंगे तो app आप से पहले कुछ पैसे ट्रांसफर करने को बोलेगा!
जब आप पैसे ट्रांसफर करेंगे तभी आपको यहां पर लोन दिया जाएगा ऐसा इनकी कंडीशन है! तो आप यहां से लोन के लिए बिल्कुल अप्लाई नहीं करना है! इसे एप ने कई लोगों के साथ फ्रॉड किया है तो इस ऐप से बच के रहें!